Menu
blogid : 3502 postid : 697

मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूँगा

अंगार
अंगार
  • 84 Posts
  • 1564 Comments

 

मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूँगा 

एक बच्चे के माता-पिता सुनामी में मर जाते हैं,

वो रोज समंदर के किनारे जाता और खड़ा रहता,

लहरें आतीं और उसके पैर भिगो कर चली जातीं,

और वो कहता कि –  

“कितना भी पैर छू लो, पर मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूँगा.”

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

 

दोस्तों, अभी शुक्रवार को ही जापान में पिछले १४० सालों में आये ८.९ रिक्टर स्केल के सबसे भीषण भूकंप और उसके बाड़ आई विनाशकारी सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई है जिसके दृश्य आप सभी टीवी पर भी देख रहे होंगे. इस तबाही में जान-माल कि कितनी हानि हुई है इसका अभी तो ठीक से आंकलन भी संभव नहीं हो पाया है पर इसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की संभावना है. अकेले सेंदाई शहर में ३०० शव बरामद हो चुके हैं.

 

सुनामी की इस विनाशलीला ने जापान में कितने ही परिवार उजाड दिए होंगे, कितने ही लोग अपनों से बिछड गए होंगे. ऐसे में यह छोटी सी दिल छू लेने वाली कहानी भले ही पुरानी हो पर मानवीय संवेदनाओं का अहसास कराती है.

 

आइये हम भी जापान में सुनामी में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Alka GuptaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh