Menu
blogid : 3502 postid : 997

जान लेना समस्या का हल नहीं है

अंगार
अंगार
  • 84 Posts
  • 1564 Comments


वैसे तो यह लेख पुराना यानी की दिसंबर २०१० का लिखा हुआ है, लेकिन ये अपील करना इस समय बहुत प्रासंगिक और जरूरी है| उस समय भी हाथी के उत्पात और मानवों की जान लेने के कारण कुछ लोगों ने इसे मार देने की मांग की थी| लेकिन अब तो इस कार्य के लिए शिकारी भी बुलाये जा चुके हैं| ये सच है की पिछले ११ माह में हाथी ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्रों में १० लोगों को मार चुका है और जनता के दबाव के चलते प्रमुख बन संरक्षक वन्य जीव ने इस टस्कर हाथी को सजा ऐ मौत का फरमान सुना दिया है और इसे मारने के आदेश जारी कर दिए हैं| इस अमानवीय कार्य के लिए वन प्रभाग ने बिजनौर से चार शिकारी बुला कर इस टस्कर हाथी की पहचान के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है| हैरत की बात है की इस एडवांस तकनीक के जमाने में भी हमारे प्रशासक, वन्य जीव संरक्षक और बुद्धिजीवी जनता भी पुराने जमाने के वहशियाना तौर-तरीके की हिमायत कर रही है जबकि रोज ही डिस्कवरी, एनीमल प्लेनट, नेशनल ज्योग्राफिक जैसे चैनल इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित दिखाते रहते हैं कि इस प्रकार की समस्याओं का अध्ययन और समाधान किस प्रकार किया जा सकता है| हिंसक जानवरों को ट्रेन्कुलाइज कर एक स्थान से दुसरे स्थान शिफ्ट कर देना अब कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं रह गई है| इसलिए एक बार फिर प्रशासकों, सम्बंधित विभाग और प्रबुद्ध जनता से अपील है कि कृपया इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और बेहतर हल सोचें|

 

विगत कुछ दिनों से एक टस्कर हाथी ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर आतंक मचा रखा है और मात्र एक सप्ताह के भीतर यह हाथी तीन लोगों की जान ले चुका है. विगत ६ वर्षों में इस क्षेत्र में टस्कर हाथी कुल मिलकर १३ लोगों की जान ले चुके हैं. टस्कर का अर्थ होता है-गजदंतों वाला. विशेषकर अफ्रीका के सभी हाथी चाहे वह नर हो या मादा, टस्कर ही होते है. इस टस्कर हाथी के खौफ की वजह से फिलहाल देहरादून-ऋषिकेश मार्ग सांय ४ बजे से सुबह ८ बजे तक बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध और प्रदर्शन के चलते दबाव में आकर वन विभाग के अधिकारियों ने इस हाथी को पागल घोषित करने और गोली मार देने की संस्तुति कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. लेकिन क्या सिर्फ गोली मार कर इस समस्या से छुटकारा पाने का यह समाधान उचित है? क्या जान से मार देने के बजाय इस जानवर की मनोदशा और ऐसे हालातों के लिए जिम्मेदार पहलुओं का अध्ययन कर वैकल्पिक और सकारात्मक समाधान नहीं ढूँढा जा सकता?
New Picture (1)New Picture (3)
डिस्कवरी और एनिमल प्लेनेट जैसे चैनलों पर हाथियों की मनोदशा और उनके मानव पर आक्रमण करने के हालातों का अध्ययन और विश्लेषण करने वाले कार्यक्रम कई बार प्रसारित हो चुके हैं और अब भी होते रहते हैं. इन कार्यक्रमों को बड़े चाव से देखने के बाद लोग आपस में चर्चा करते हैं कि वाह कितनी बढ़िया स्टोरी थी. भई क्या केवल स्टोरी ही बढ़िया थी या आपने इससे कुछ सीखा और समझा भी? हाथी के उन्मत्त और हिंसक हो जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनका कि विश्लेषण किया जाना अत्यंत जरूरी है.
New Picture
प्राचीन काल से ही हाथी मनुष्य का शत्रु कम बल्कि मित्र ही ज्यादा रहा है. मनुष्य ने हाथी का प्रयोग युद्ध से लेकर जीविकोपार्जन, सवारियां और माल ढोने, जंगल सफारी, सर्कस में मनोरंजन और यहाँ तक कि शिकार में भी इसका प्रयोग किया है. हमारे देश में हाथी धार्मिक महत्व भी रखता है और थाईलैंड में तो आज भी हाथी का धार्मिक और सामाजिक महत्व है है और वहां पर इसकी पूजा की जाती है.
untitledimages3imagesimages2
हाथी के उन्मत्त और हिंसक होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. हाथी जब युवावस्था में आते हैं तब सहवास के लिए हाथियों में संघर्ष होता है और जो हाथी इस संघर्ष में हार जाता है, अपमानित और यौनेच्छा पूर्ण न होने से ‘मस्त’ हो जाता है और झुण्ड में उत्पात करने लगता है. हाथी की इस मस्त अवस्था को हाथी का पागल हो जाना भी समझा जाता है लेकिन यह अवस्था अस्थाई होती है. तब हाथी जिनका कि हमारी तरह ही एक सामाजिक तानाबाना होता है, इस मस्त हाथी को अपने झुण्ड से बहिष्कृत कर देते हैं. इस प्रकार झुण्ड से अलग होकर एकाकी हो जाने और यौनेच्छा पूर्ण न होने से हाथी हठी, उन्मत्त और हिंसक हो जाता है. लेकिन ये तो सिर्फ एक प्राकृतिक कारण है. हाथी की इस स्थिति के पीछे मानव जाति भी बहुत हद तक दोषी है. हाथी, जिन्हें कि अपने प्रवास और भोजन-पानी के लिए पर्याप्त घने और अनुकूल जंगल की आवश्यकता होती है, मानव जाति की बढती इच्छाओं के चलते आज उन्हें अपने अनुकूल वातावरण नहीं मिल पा रहा है. इस कंक्रीट युग के चलते जंगल के जंगल नष्ट हो रहे है और जानवरों का आश्रय समाप्त होता जा रहा है. जिस वन विभाग को इन जंगलों और जानवरों के सरंक्षण का जिम्मा सौंपा गया है, वही इन जंगलों को कटवा रहा है और जानवरों का शिकार करवा रहा है. कडवी बात है पर सच्चाई यही है कि वनों का कटान वन विभाग की मिली भगत से ही होता है और रसूख वाले लोगों को शिकार कि सुविधा भी वन विभाग ही मुहैया कराता है. वन विभाग के गेस्ट/रेस्ट हाउस किस प्रकार शराब पार्टियों के आयोजन, शिकार करने व पकाने और तफरी के लिए इस्तेमाल होते हैं, ये सभी जानते हैं. ऋषिकेश बाई पास मार्ग पर प्रतिदिन दिन-दहाड़े टनों लकड़ियाँ जंगल से काटकर लाते लोगों को कभी भी देखा जा सकता है और ये सब खुले आम सबके सामने हो रहा है. कभी इस जंगल के भीतर जाकर देखिये या गूगल अर्थ के माध्यम से भी आप देख सकते हैं कि यह जंगल अब सिर्फ नाम का ही रह गया है, इसके अन्दर पेड़ गिनती के ही बचे हैं. अब हाथी जैसे विशालकाय जानवर को अपने सुरक्षित प्रवास और भोजन-पानी जंगल के भीतर नहीं मिलेगा तो निश्चित ही वह मानव बस्तियों की और रूख करेगा और ऐसे में मानव से उसका सामना निश्चित है.
Jungle
अभी कुछ वर्ष पहले जब तक कि मल्टी नेशनल वाहन कंपनियों का आगमन नहीं हुआ था, देहरादून से ऋषिकेश के लिए आखिरी बस रात ८ बजे के करीब चलती थी. लेकिन जब से इन मल्टी नेशनल वाहन कंपनियों का आगमन हुआ है इस मार्ग पर देर रात तक ट्रैफिक चलता रहता है. चूंकि देहरादून-ऋषिकेश मार्ग जंगल के बीच से होकर जाता है, हाथी पहले भी सड़क पर अक्सर आ जाया करते थे लेकिन तब वे इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में घटते जंगल, बढ़ते ट्रैफिक, तेज लाइटों और कान-फोडू हार्न वाले वाहनों के लगातार देर रात तक चलते रहने के कारण हाथी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. ये बात जगजाहिर है कि हाथी तेज रोशनी और शोर से घबराता है. मानव बस्ती में कोई अनजान पशु घुस आये तो तो मानव भी पशु हो जाता है और मानव की पाशविकता से ज्यादा खतरनाक दुनिया में कुछ नहीं है, फिर अगर पशु की बस्ती में मानव घुस जाए तो पशु तो अपना प्राकृतिक व्यवहार ही तो कर रहा है, इसमें उसकी क्या गलती है. अपने अस्तित्व पर खतरा जानकार बिल्ली भी कुत्ते को रौद्र रूप दिखा देती है.

    हाथी को बहुत ही समझदार और संवेदनशील जानवर माना जाता है. बचपन में शायद सभी ने हाथी और दरजी के लड़के की कहानी पढ़ी होगी. हाथी मानव की तरह ही बहुत संवेदनशील होता है और बदला लेने की प्रवृत्ति भी उसमे होती है. इस बात की क्या गारंटी है कि इस एक हाथी को मार देने के बाद फिर ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. फिर एक और मारोगे, फिर एक और… क्या सारे ही खत्म कर दोगे? पहले ही हमारे देश में संसारचंदों की कमी नहीं है, ऊपर से आप भी इस मुहिम को आगे बढ़ने को तत्पर हैं. वैसे हमारी ये मनुष्य जाति है बड़ी मानवतावादी, पहले जानवरों को मारो, बाद में लोगों को दर्द भरे किस्से सुनाओ कि अरे यार हमारे जमाने में तो फलाना जानवर होता था, फलाना पक्षी होता था, पर यार अब तो देखने को भी नहीं मिलते.

बस बहुत हो गया ड्रामा, अब बंद करो ये बकवास. क्या इन निरीह जानवरों को मारते-मारते 1411 की गिनती पर लाकर ही रुकोगे? फिर लाओगे पकड़ के अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, आमिर खान और न जाने कौन-कौन से पठान और चौहान और ये टीवी पर आकर कहेंगे कि सिर्फ 1411 ही बचे हैं, जैसे एक भी कम हो गया तो इनकी रेपुटेशन ख़राब हो जायेगी. बाघ तो इतने ही रह गए हैं (भगवान ही जानता है), अब हाथी भी इतने ही कर लो, तैयार कर लो एडवांस में तख्तियां, पोस्टर, बैनर, टोपियाँ और टी-शर्टें जिन पर लिखा हो- “बस 1411 ही बचे हैं”.

 

“तुम तो मानव होकर भी पशुवत हो गए,

फिर भी मानवतावादी बने रहे,

हम तो पशु होकर पशु ही बने रहे,

फिर भी जिन्दा न रहे.”

    सुझाव- इस हाथी को मारने की बजाय ट्रेंकुलाईजर की मदद से बेहोश कर किसी अन्य संरक्षित पार्क या चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया जाय|
    New Picture (2)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to राजेंद्र भारद्वाजCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh